Notification

Last Updated: No updates
  • No notifications available.

Recruitment

Last Updated: No updates
  • No recruitments available.

Tenders

Last Updated: No updates
  • No tenders available.

भाफिटेसं के बारे में

संक्षिप्त इततहास

भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान (भाफिटेसं) की स्थापना भारत सरकार द्वारा सन्1960 मेंपणु ेस्स्थत पवूवव ती प्रभात स्टूडियो के पररसर में की गई।

भाफिटेसं कैम्पस वतमव ान मेंपवूवव ती प्रभात स्टूडियो की भमूम पर अवस्स्थत है। प्रभात स्टूडियो फ़िल्म ननमावण के व्यवसाय में अग्रणी था और उसे सन्1933 में कोल्हापरु से पणु े स्थानांतररत कर दिया गया था। अपने समय के सबसे परुाने स्टूडियो, जो कभी प्रभात की फ़िल्मों के ननमावण स्थल थे, वेआज भी मौजिू हैंऔर भाफिटेसं में उनका उपयोग ककया जा रहा है। प्रभात के परुाने स्टूडियो अब ववरासती सरं चना बन गए हैंतथा भाफिटेसं के ववद्याथीगण ववश्व के सबसे परुाने कायरव त फ़िल्म शदूटगं स्टूडियो में कायव कर रहे हैं।

लेंससाइट

भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान (भाफिटेसं) की शैक्षिक पत्रिका ‘लेंससाइट’ में समकालीन सिनेमा पर चर्चा एवं लेख, इसके इतिहास एवं सौंदर्यशास्त्र के साथ इस पर चर्चा शामिल होती है कि किस प्रकार मूविंग इमेजेज को डिजिटल मीडिया प्रभावित कर रहा है। लेंससाइट का त्रैमासिक प्रकाशन किया जाता है।

प्रभात म्यूजियम

आप जब भी भाफिटेसं आयें, वर्ष 2001 में भाफिटेसं परिसर में स्थापित प्रभात म्यूजियम जरूर जायें। परिसर में मौजूदा गतिविधियों के अलावा, सन् 1931 में स्थापित प्रभात फ़िल्म कम्पनी की विरासत को उसके स्थापना काल से अनुभव किया जा सकता है। यह म्यूजियम ऐतिहासिक प्रभात स्टूडियो के मूल भवन में स्थापित है, जो कि 1000 वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है। यह 4 भागों में बांटा हुआ है।

रेडियो एफटीआईआई

रेडियो एफटीआईआई 90.4 एक कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन है, जिसका उद्घाटन 29 जनवरी 2007 को किया गया था। इसे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कम्यूनिटी रेडियो नीति के तहत प्रारम्भ किया गया है। भाफिटेसं उन प्रारम्भिक आवेदकों में से एक है, जिन्होंने कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन स्थापित करने की पहल की थी। यह कम्यूनिटी रेडियो 1 जून 2006 से परीक्षण के तौर पर प्रसारित हुआ। इसका नियमित दैनिक प्रसारण 29 जनवरी 2007 से प्रारम्भ हुआ। हमने समुदाय, कर्मचारियों एवं छात्रों को लेकर वर्ष 2003 से अपना प्रोग्राम बैंक बनाना शुरू किया था।

DOWN THE MEMORY LANE

OUR ILLUSTRIOUS ALUMNI

Film Wing

TV Wing

STUDENTS' FILMS

STUDENTS' FILMS - Visit our YouTube Channel

Social Engangement

हमें संपर्क करें

भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान

विधि महाविद्यालय मार्ग,पुणे-411004
महाराष्ट्र राज्य, भारत
दूरभाष : +91 020-25580000

संपर्क नंबर और ईमेल आईडी